Janmashtami 2024 के मौके पर पूरे देश के मंदिरों में गजब का उत्साह है, हर साल की तरह इस साल भी मथुरा-वृन्दावन (Mathura-Vrindavan)में उत्सव की धूम है और यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है... इस दिन भक्तजन श्री कृष्ण (Sri Krishna)की भक्ति में लीन रहते हैं और श्री कृष्ण जन्मभूमि में भव्य पूजन किया जाता है। वहीं वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर में कान्हा को शंख और पंचामृत से स्नान कराने के बाद उनका श्रृंगार किया जाता है... <br /> <br /> #janmashtami2024 #janmashtami #janmaashtami